OpenStreetMap

Diary Entries in Hindi

Recent diary entries

खुश खबरी दोस्तो आपके निकट यशपाल सिंह कॉमन सर्विस सेंटर खुल गया है । यहा सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाए दी जाती है ।

Location: कासगंज, Kasganj, Kasganj District, उत्तर प्रदेश, 207123, भारत

भारत की सबसे जायद उपयोग में आने वाली भाषा हिंदी है. परन्तु ओपन स्ट्रीट मैप पे हिंदी टैग्स की संख्या काफी काम है. टैग इन्फो के माध्यम से देखा जा सकता है की हिंदी भाषीय टैग्स की कुल गिनती केवल २३०९ है. इनमे से ४३१ नोड्स भारत के अंदर आते है.

screen shot 2015-10-13 at 4 06 38 pm

भारत में जयदतर हिंदी टैग्स केवल बड़े शहर में सिमित है.

screen shot 2015-10-13 at 3 47 13 pm

मैप को देखने के लिए उसपे क्लिक करे

हिंदी टैग्स को किसी भी नोड में समलित करना काफी आसान है. इसके लिए जो टैग उपयोग किया जाता है वो है name:hi. जैसे- अगर आपको किसी सड़क का हिंदी नाम हिंदी में पता है तो आप उसे name:hi=महातम गांधी मार्ग टैग से नोड /वे में जोड़ सकते है.

उपयोगिता -

मानचित्र (आसान भाषा में मैप ) की खािसत ये होती है की वो सभी लोगो के काम आजाता है. हिंदी मैप के माध्यम से वो सरे लोग भी ओपन स्ट्रीट मैप का इस्तेमाल कर सकते है जो सिर्फ हिंदी भाषा का उपयोग करते है.

आपके द्वारा जोड़ी गए टैग्स उसी समय ओपन स्ट्रीट मैप पे यहाँ देखे जा सकते है -

ओपन स्ट्रीट मैप के बारे में और जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक्स देखे - http://overpass-turbo.eu/s/bZT